ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर पैट कमिंस भारत में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज को छोड़कर अपनी मां से मिलने ऑस्ट्रेलिया गए थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि उनकी मां का निधन हो गया है। बता दें, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। पैट कमिसं की मां ने ऑस्ट्रेलिया में अंतिम सांस ली है।
गौरतलब है कि कमिंस भारत में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर सीरीज को छोड़कर अपनी मां से मिलने ऑस्ट्रेलिया चले गए थे। लेकिन गुरुवार की रात उन्होंने आखिरी सांस ली। कमिंस अपनी मां की तबीयत खराब होने के कारण बॉर्डर गावस्कर सीरीज भी पूरी नहीं कर पाए थे। अचानक सीरीज से हटने के बाद स्टीव स्मिथ को टीम का कप्तान बनाया गया।