यौन शोषण के मामलों का सामना कर रहे कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। राज्य के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने आज इसकी जानकारी दी है। एनडीए के हासन लोकसभा प्रत्याशी रेवन्ना के जर्मनी में होने का दावा किया जा रहा है। परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा, “पहले ही ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। इंटरपोल सभी देशों को सूचित करेगा और उसका पता लगाएगा।”