हजार से ज्यादा लोग थे मौजूद
शुक्रवार शाम करीब 4 बजे सीरियल के सेट पर आग लग गई। घटना के वक्त 1000 से ज्यादा लोग मौजूद थे। हैरान करने वाली बात ये है कि इतने बड़े सीरियल के सेट पर आग बुझाने के लिए कोई उपकरण तक नहीं था. ‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर आग इतनी भीषण थी कि आग ‘अपनी तेरी-मेरी दुनिया’ की शूटिंग के सेट तक पहुंच गई। बड़ी बात यह है कि सेट पर बच्चों का सीन शूट किया जा रहा था, तभी आग लग गई। यह सारी जानकारी ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने दी।
आग किस वजह से लगी?
मीडिया से बातचीत में सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने बताया कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ की शूटिंग गोरेगांव फिल्म सिटी में चल रही थी, जिसमें बच्चों को गोली मारी जा रही थी। सिलेंडर फटने से आग लगी थी और आग तेरी मेरी दुनिया के सेट से भादू ममई सीरियल के सेट तक तेजी से फैल गई। आसपास के सभी सेट जल गए थे। एक सेट पर करीब 200-300 लोग मौजूद थे।
फायर ब्रिगेड एक घंटे बाद मौके पर पहुंची
उन्होंने कहा कि आग दो कारणों से लगी हो सकती है। शॉट सर्किट हो या फायर सीन शूट किया जा रहा हो… ये दिखाता है कि ये लापरवाही हर वक्त होती रहती है। सरकार से अक्सर अग्नि सुरक्षा की मांग की जाती रही है। उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई। आज भी दमकल एक घंटे बाद मौके पर पहुंची।