वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा, जो पहले ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। यह मैच 7 से 11 जून के बीच लंदन के ‘द ओवल’ में खेला जाएगा, जिसके लिए 12 जून भी रिजर्व रखी गई है। टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया है। इससे पहले उसे फाइनल में न्यूजीलैंड से हार मिली थी।
इंदौर टेस्ट में भारत की हार ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के समीकरण को दिलचस्प बना दिया था और फाइनल के टिकट के लिए टीम इंडिया को कुछ देर इंतजार करना पड़ा। इंदौर टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया की जगह तो पक्की हो गई थी, लेकिन श्रीलंका-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच पर भारत की निर्भरता जस की तस बनी रही। श्रीलंका वर्तमान में न्यूजीलैंड में दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा है, जिसे फाइनल में प्रवेश करने के लिए 2-2 से सीरीज जीतने की आवश्यकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है।
क्राइस्टचर्च में खेले गए इस टेस्ट की पहली पारी में श्रीलंका ने 355 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 373 रन बनाए थे। श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य दिया, एक ऐसा लक्ष्य जिसे आखिरी दिन हासिल करना मुश्किल था। हालांकि, न्यूजीलैंड मैच को आखिरी ओवर तक ले गया और आखिर में जीत हासिल की।
प्वॉइंट टेबल की पोजीशन क्या है?
भारत वर्तमान में 60.29 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है और फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है। इस बीच तीसरे स्थान पर काबिज दक्षिण अफ्रीका (55.56%) और चौथे स्थान पर मौजूद श्रीलंका अंतिम रेस से बाहर हो गए हैं। डिफेंडिंग चैंपियन न्यूजीलैंड की टीम ने इस बार खराब प्रदर्शन किया और 8वें स्थान पर रही। वहीं, व्हाइट बॉल क्रिकेट चैम्पियन इंग्लैंड शुरुआती दौर में खराब प्रदर्शन के कारण पांचवें स्थान पर रहा। इसके अलावा पाकिस्तान छठे और वेस्टइंडीज सातवें नंबर पर है। वहीं, बांग्लादेश की टीम सबसे आखिरी यानी 9वें पायदान पर थी।