देश को तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश, बजट 2023 में होगी बड़ी घोषणाएं

देश को तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश आज के वैज्ञानिक प्रगति से भारत भी अछूता नहीं है।…

देश को तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश

आज के वैज्ञानिक प्रगति से भारत भी अछूता नहीं है। यही कारण है कि देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और इंटरनेट ऑफ थिंक को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि इसके जरिए उद्योग जगत को गति देने की कोशिश हो सके और भविष्य में भारत इन तकनीकों का नेतृत्व कर सके।

 

तकनीक के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश

वैज्ञानिक युग में देश को नई-नई तकनीकों का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए आगामी बजट में वित्तमंत्री कई ऐलान भी कर सकती है। मिली जानकारी के अनुसार बजट में सरकार न केवल छोटे, मध्यम स्तर उद्योगों के लिए ही बल्कि स्टार्टअप के लिए भी तकनीक को सस्ती और सुलभ बनाने की दिशा में काम कर रही है। देश में लंबे समय से इंडस्ट्री 4.0 को लेकर सरकार सभी हितधातकों के साथ इस मसले को लेकर विचार कर रही थी। बस इसे एक स्वरूप देना ही बाकी रह गया है।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार तकनीक को स्वीकारने के मामले में उद्योग जगत आगे बढ़े और वैश्विक मांग के मुकाबले तेज निर्माण कार्य कर सके, इस दिशा में कुछ घोषणाएं हो सकती है। इसको लेकर सरकार तकनीकी से जुड़े क्षेत्रों में इंसेंटिव देने की योजना बना सकती है। इस संदर्भ में जुड़े शोध को लेकर भी एक खास फंड दिए जाने पर विचार किया जा रहा है।

जानकारों का मानना है कि अगले 4-5 सालों में देश की जीडीपी इन तकनीकों की मदद से बढ़ेगी। इतना ही नहीं दुनिया भर में भी इनका बड़ी तेजी से इस्तेमाल बढ़ रहा है। वहीं अगर अभी से इससे जुड़े कारोबार को सहारा ना दिया गया और उद्योग की दुनिया में इसका इस्तेमाल न किया गया तो निश्चय ही भारत बड़े देशों की अपेक्षा पिछड़ जाएगा।

Related post

सिविल सेवा परीक्षा में शख्स ने ChatGPT से कराया नकल; 35 उम्मीदवारों से 1.1 करोड़ रुपये कमाए

सिविल सेवा परीक्षा में शख्स ने ChatGPT से कराया…

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल, देश…
‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत आयोजित विवाह के मेकअप किट में निकला कंडोम और गर्भनिरोधक गोलियां

‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत आयोजित विवाह के मेकअप…

मध्य प्रदेश के झाबुआ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह…
गुरुग्राम में चलती कार में पुशअप्स करते युवकों का वीडियो वायरल, पुलिस ने लगाया इतने का जुर्माना

गुरुग्राम में चलती कार में पुशअप्स करते युवकों का…

अक्सर बाइक और कार स्टंट के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। साथ ही पिछले कुछ समय से लोगों…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *