बीएसएफ के अधिकारियों का कहना था कि जब उन्होंने खेतों की बकायदा तलाशी ली तो उन्हे ड्रोन बरामद हो गया। इस बरामद हुए ड्रोन से उन्हें 3 किलो के भार के 3 पैकेट में मिले। इसे गुलाबी पॉलीथिन में अच्छे से रैप किया गया था। मौके पर मौजूद अधिकारियों का कहना था कि उन्हें पैकेट के अंदर हेरोइन मौजूद होने की आशंका थी। वहीं अधिकारियों ने आगे बताया कि सीमा सुरक्षा के जवान पहले से काफी सतर्क हैं। उन्होंने एक बार फिर से नशा तस्करों के गलत मंसूबों पर पानी फेर दिया है।
महज दो दिन में दो बार ड्रोन से हुई
बता दें कि यहां पर इससे पहले बीते शुक्रवार को पाकिस्तान से एके राइफल समेत तीन दर्जन से अधिक गोलियां लेकर भारतीय क्षेत्र में घुस रहे एक ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मौके पर ढेर कर दिया था। वहीं सीमा सुरक्षा बल के एक प्रवक्ता का कहना था कि पंजाब के गुरदासपुर जिले के मेल्टा गांव के इर्द-गिर्द उन्हें बीते गुरुवार देर रात के करीब एक बजे के आसपास हेलीकॉप्टर नजर आया था।
40 गोलियां समेत ये चीजें हुई बरामद
मौके पर मौजूद बीएसएफ के प्रवक्ता का कहना था कि भारतीय जवानों ने गोलीबारी के जरिए उसे मार गिराया। उनका कहना था कि इसके लिए उन्होंने सुबह तड़के पूरे इलाके की घेराबंदी की, जिसमें पुलिस का भी सहयोग था। वहीं प्रवक्ता के अनुसार उन्हें नबी नगर गांव के पास एक खेत से तमाम चीजें बरामद हुई, जिनमे एक ड्रोन, एक एके राइफल समेत दो मैगजीन और 40 गोलियां भी जब्त की गई।