पुणे में गूगल ऑफिस को मिली बम की धमकी, हैदराबाद से फोन करने वाला गिरफ्तार

महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित गूगल ऑफिस में धमकी भरा कॉल किया गया था, जिसमें फोन करने वाले ने धमकी…

महाराष्ट्र के मुंबई में स्थित गूगल ऑफिस में धमकी भरा कॉल किया गया था, जिसमें फोन करने वाले ने धमकी देते हुए कहा था कि भारत के पुणे में गूगल के ऑफिस में बम लगाया गया है। इस तरह की कॉल मिलते ही गूगल के अधिकारियों ने तुरंत पुलिस को इस धमकी भरे कॉल की जानकारी दी।

मिली जानकारी के अनुसार धमकी देने वाले ने अपना नाम बताते हुए कहा कि मैं पनायम शिवानंद बोल रहा हूं और साथ में यह भी कहा कि वो हैदराबाद में रहता है। आपको बता दें कि कॉलर ने एक लैंडलाइन नंबर पर कॉल किया था। पुलिस ने इस मामले से जुड़ी सारी जानकारी पुणे पुलिस को दे दी है, जिससे वह भी जांच कर सके।

फोन करने वाला हैदराबाद से गिरफ्तार

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक पुलिस को कार्यालय से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। इस बीच कॉलर को हैदराबाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुंबई पुलिस की एक टीम भी तेलंगाना में है और कॉल करने वाले को मुंबई लाने की तैयारी की जा चुकी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कॉल करने के पीछे व्यक्ति का मकसद क्या था। पुलिस ने कॉलर के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (1) (बी) और 506 (2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।

Related post

मुंबई के बांद्रा स्लम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां पहुंचीं

मुंबई के बांद्रा स्लम में लगी भीषण आग, मौके…

मुंबई के बांद्रा इलाके में नरगिस दत्त रोड के पास एक झुग्गी में लेवल 2 की आग लग गई है। दमकल…
अमिताभ बच्चन-अनुष्का शर्मा को बाइक राईड करना पड़ा भारी, मुंबई पुलिस ने की ये कार्रवाई

अमिताभ बच्चन-अनुष्का शर्मा को बाइक राईड करना पड़ा भारी,…

अभिनेता अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा के लिए बिना हेलमेट के बाइक चलाना महंगा पड़ गया है। सोशल मीडिया यूजर्स की…
महाराष्ट्र में बड़ा हादसाः घाटी में बस के गिरने से 12 लोगों की दर्दनाक मौत, 30 से ज्यादा घायल

महाराष्ट्र में बड़ा हादसाः घाटी में बस के गिरने…

महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल, यहां एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी,…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *