बालाकोट एयर स्ट्राइक के 4 साल: भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर 200 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया

48 साल में पहली बार भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर 26 फरवरी 2019 को एक सर्जिकल स्ट्राइक किया था।…


48 साल में पहली बार भारतीय वायुसेना ने एलओसी पार कर 26 फरवरी 2019 को एक सर्जिकल स्ट्राइक किया था। यह सर्जिकल स्ट्राइक जम्मू-कश्मीर में पुलवामा ब्लास्ट के दो हफ्ते के भीतर की गई थी। इसमें पाकिस्तान के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर स्ट्राइक हुआ था। भारतीय जांबाजों ने 200 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था।

बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को आज यानी 26 फरवरी को 4 साल पूरे हो गए हैं। 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भीषण विस्फोट हुआ। इस घटना में देश के 78 सीआरपीएफ जवानों के काफिले को निशाना बनाया गया था। इस हमले में शहीद होने वालों की बात करें तो हमारे देश के 40 जवान शहीद हुए थे। इस घटना की चौतरफा निंदा हुई और देश की जनता भी दुखी थी। इस घटना की पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने जिम्मेदारी ली थी।

दूसरी ओर, इस घटना के दो हफ्ते बाद ही भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक की गई। गौरतलब है कि 48 साल में पहली बार भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पार कर पाकिस्तान के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर सर्जिकल स्ट्राइक किया था और 200 से ज्यादा आतंकी मार गिराए थे। भारतीय सेना द्वारा बालाकोट में चलाए गए इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन बंदर’ नाम दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान करीब 150-200 आतंकियों को भारतीय सेना के मिराज ने मार गिराया। मारे गए लोगों में जैश-ए-मोहम्मद के नेता मसूद अजहर के बहनोई सहित लगभग एक दर्जन वरिष्ठ आतंकवादी शामिल थे।

Related post

इमर्जिंग एशिया कप में आज होगा इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला, जानिए कहां देख सकते हैं मैच

इमर्जिंग एशिया कप में आज होगा इंडिया और पाकिस्तान…

श्रीलंका में इमर्जिंग एशिया कप 2023 खेला जा रहा है। एशिया कप टूर्नामेंट में अब तक 10 मैच खेले जा चुके…
चीन एलओसी पर भारत के खिलाफ पाकिस्तानी सेना को मजबूत कर रहा, मीडिया रिपोर्टों में दावा

चीन एलओसी पर भारत के खिलाफ पाकिस्तानी सेना को…

चीन भारत के खिलाफ अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आ रहा है। अब चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है…
मुश्किल में पाकिस्तान, डॉलर की कमी से बढ़ा आर्थिक संकट, खाद्य आयात बंद

मुश्किल में पाकिस्तान, डॉलर की कमी से बढ़ा आर्थिक…

आर्थिक संकट से जूझ रहा पाकिस्तान इससे उबरता नजर नहीं आ रहा है, बल्कि उसकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *