भारत के पास दो तो पाकिस्तान के पास एक भी नही
समुद्री सीमा में भारत को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारत के पास मौजूदा समय में 2 एयरक्राफ्ट कैरियर है। वहीं चीन के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर मौजूद है। जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान के पास वर्तमान में एक भी नहीं है। बता दें कि स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत सेना में शामिल होने के बाद पहली बार मुंबई आया है।
INS विक्रांत एयरक्राफ्ट का ऐतिहासिक महत्व
भारत के इतिहास में आईएनएस विक्रांत एयरक्राफ्ट काफी महत्व रखता है क्योंकि यह पहला ऐसा एयरक्राफ्ट कैरियर है, जिसने 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान को घुटने के बल लाकर खड़ा कर दिया था। साल 1997 में ये खास आईएनएस विक्रांत रिटायर हो चुका था। अब जाकर नौ सेना ने विक्रांत का नया वर्जन लॉन्च किया है। इसकी खासियत का जिक्र करें तो विक्रांत पहले की अपेक्षा कहीं अधिक ताकतवर और आधुनिक तकनीक से बना है। भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए ये जीता जागता उदाहरण है।
45 हजार टन का INS विक्रांत
आपको यह जानकर काफी दिलचस्प लगेगा कि आईएनएस विक्रांत वजन के लिहाज में काफी भारी है। इसका वजन लगभग 45000 टन है। इसकी और एक खासियत है कि इसका हैंगर एरिया, वो करीब 22 मीटर चौड़ा और 182 मीटर के आसपास लंबा है। इस जलपोत में लगभग 22 एयरक्राफ्ट और नौसेना पार्क हो सकते हैं। यही नहीं, इस हैंगर में फायर बैरियर की तरह मॉर्डन तकनीक इस्तेमाल की गई है, जोकि आग लगने के हालात में हैंगर को लगभग दो हिस्सो मे बांट देगी, जिससे आग पूरे हैंगर में फैलने से बच जाए।