फार्म हाउस से मिले आपत्तिजनक दवाओं के पैकेट
दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम ने जब फार्म हाउस जाकर चेक किया तो पुलिस को कुछ ‘आपत्तिजनक दवाएं’ मिलीं. इसके बाद पुलिस सतीश कौशिक के विस्तृत पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
होली पार्टी में आए मेहमानों की लिस्ट तैयार की
बता दें कि पुलिस ने होली पार्टी में आए मेहमानों की लिस्ट भी तैयार कर ली है और साथ ही पुलिस सभी से पूछताछ भी करना चाहती है। अहम बात यह है कि सतीश कौशिक की मौत के बाद से फरार उद्योगपति से भी पुलिस पूछताछ करना चाहती है। इसके साथ ही पुलिस की जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फार्म हाउस में मिले आपत्तिजनक ड्रग्स के पैकेट किसके लिए और क्यों आए थे? क्या वह सतीश कौशिश से संबंधित था?
बता दें कि मशहूर अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक दिल्ली के एक फार्म हाउस में पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और 9 मार्च को उनका निधन हो गया। प्रारंभिक जांच में सतीश कौशिक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा था लेकिन पुलिस अब सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।