पुलिस के मुताबिक, लुधियाना के गयासपुर इलाके में घटना स्थल पर दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। एंबुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक गैस लीक से भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। उन्होंने दावा किया कि पास की एक दुकान से गैस का लीक हुआ था। जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला तो सभी लोग इधर-उधर भागने लगे। ज्यादातर लोग बहुत आगे आ चुके हैं।
लुधियाना वेस्ट एसडीएम स्वाति ने क्या कहा?
लुधियाना वेस्ट एसडीएम स्वाति ने कहा कि यह सिर्फ गैस लीकेज का मामला है। एनडीआरएफ की टीम यहां पहुंच गई है। लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक तकनीकी टीम जांच के बाद गैस लीक के स्रोत का खुलासा करेगी। कौन सी गैस है, इसका भी खुलासा विशेषज्ञों की टीम करेगी। पुलिस के मुताबिक गोयल किराना नाम की एक दुकान से गैस का लीक हुआ था। गैस के बारे में पता लगाने के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गए हैं।