गुजरात में चांदीपुरा वायरस का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक चांदीपुरा में 27 संदिग्ध मामले सामने आ चुके हैं और 14 की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा मामले साबरकांठा और अरावली में सामने आए हैं। यहां 4-4 मामले सामने आए हैं। 27 में से 24 मामले गुजरात के हैं, जबकि 3 मामले दूसरे राज्यों से गुजरात आए हैं। बता दें कि राज्य के 12 जिलों में संदिग्ध मामले सामने आए हैं।