छत्तीसगढ़ में हुए बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने बताया कि घायलों के इलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मंगलवार को हुए इस हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। 30 से अधिक लोगों को लेकर जा रही बस सड़क से फिसलकर 40 फीट गहरी ‘मुरुम’ खदान में गिर गई थी।