जम्मू में IED विस्फोट में 2 जवान शहीद, एक की हालत गंभीर

जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में एक संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) फटने से कम से कम दो सैनिक शहीद हो गए और एक घायल हो गया। भारतीय सेना ने कहा कि मंगलवार को यह धमाका दोपहर साढ़े तीन बजे एलओसी के पास हुआ, जहां सेना के जवान गश्त अभियान चला रहे थे। तीनों सैनिकों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक कैप्टन सहित उनमें से दो की जान चली गई।