उत्तराखंड के पौड़ी-अल्मोड़ा सीमा पर रामनगर में कुपी के पास एक बस के खाई में गिरने से 23 लोगों की मौत हो गई। 20 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता आईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि अल्मोड़ा बस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस में 45 से अधिक लोग सवार थे। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 1-1 लाख रुपए की सहायता देने के निर्देश दिए।