गुजरात में राजकोट के गेमिंग जोन में आग लगने से अब तक 9 बच्चों समेत 24 की मौत

गुजरात में राजकोट के नानामवा रोड पर टीआरपी मॉल के गेम जोन में शनिवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 24 लोगों की मौत हो गई, जिसमें 9 बच्चे भी शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इसमें मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है।