तमिलनाडु के अवनियापुरम में जल्लीकट्टू का आयोजन सोमवार को किया गया। इस दौरान दो पुलिस कर्मियों सहित 45 लोग घायल हो गए और 9 लोगों को आगे के इलाज के लिए मदुरै के सरकारी राजाजी अस्पताल में रेफर किया गया है। आयोजन के लिए 1000 सांडों और 600 काबू करने वालों को रजिस्टर्ड किया गया। जिला कलेक्टर संगीता की मौजूदगी में शपथ ग्रहण के बाद सुबह 8 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ था।