मेघालय में लगभग 4,000 टन कोयले के गायब होने पर हाईकोर्ट की फटकार के बाद राज्य के उत्पाद शुल्क मंत्री किरमेन श्याला ने विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने दावा किया कि मेघालय में भारी बारिश के कारण कोयला बहकर पड़ोसी असम और बांग्लादेश में चला गया होगा। यह कोयला दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स जिले के रानीकोर ब्लॉक में राजाजु और डिएंगनगांव से गायब हुआ।
विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें