दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने 7 लोगों को कुचल दिया
दक्षिण पश्चिम दिल्ली के वसंत विहार इलाके में मलाई मंदिर के पास बुधवार रात एक तेज रफ्तार थार कार ने एक लॉरी ने दो लड़कों को कुचल दिया। इस घटना में उनकी मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गए। कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि पास में खड़ी दो कारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि थार कार के ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ।
बाराबंकी में 8 लोगों की मौत
बाराबंकी के बागोसराय, रामनगर व कुर्सी क्षेत्र में होली के दिन हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। घटना में लखनऊ जिले के तीन युवकों की मौत कुर्सी इलाके में हुई है। वहीं, बदोसराय में सुबह कार हादसे में 4 बच्चों की मौत हो गई और दोपहर बाद जैदपुर में ई-रिक्शा चालक की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई।
बस्ती हादसे में 5 लोगों की मौत
बस्ती में दो अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार पांच लोगों की मौत हो गई। पहली घटना कलवारी इलाके की है। जहां शिवपुर चार रोड के पास तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। जिले के बलतारगंज क्षेत्र के जिनवा थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गयी। गोरखपुर के रहने वाले जियालाल और सूरज नाम के युवक बाइक से होली का त्योहार मनाने बस्ती के भानपुर जा रहे थे।
बस्ती के बलतरगंज क्षेत्र के जिनवा को सामने से आ रही एक बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान जियालाल, सूरज और सुधांशु के रूप में हुई है।
गोमती नदी में तीन युवक डूबे
सुल्तानपुर में होली का त्योहार मनाने के बाद तीन युवकों की गोमती नदी में डूबने से मौत हो गयी जबकि एक अन्य लापता है। दोपहर करीब तीन बजे चार युवक नहाने के लिए कोतवाली नगर के सीताकुंड घाट पहुंचे, उनमें से एक डूबने लगा तो दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया और इस तरह चार लोग डूब गए।