उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर की ‘प्राणप्रतिष्ठा’ से पहले सोने की परत चढ़ा हुआ एक ‘नगाड़ा’ लाया गया। इसका कुल वजन 500 किलो है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा, ‘हम देखेंगे कि इसे मंदिर परिसर में कहां स्थापित किया जा सकता है।’ उन्होंने कहा- यह भारत की एक कला है और हमारी कोशिश है कि यह जिंदा रहे और इसे प्रोत्साहन मिले।