मुंबई के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टला। शाम पांच बजे मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इससे कोई चोटिल नहीं हुआ है। लेकिन मुंबई-गुजरात के बीच का यातायात प्रभावित हुआ है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि घटना शाम 5:10 बजे के आसपास हुई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं आई है।
