राजस्थान के झालावाड़ में शादी समारोह से लौट रही वैन की ट्रक से टक्कर में 9 लोगों की मौत

राजस्थान के झालावाड़ स्थित अकलेरा के पास पांचोला में भीषण सड़क हादसा हुआ है। बारात से लौट रहे लोगों की वैन की एक ट्रक से टक्कर के बाद नौ लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसा इतना भयंकर था कि टक्कर के वैन के परखच्चे उड़ गए।