विदेश में बैठे गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गिरोह का एक शूटर अजय सिंगरोहा गुरुवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ मुठभेड़ में मारा गया। दरअसल अभियुक्त ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां बरसाईं और वह घायल हो गया। वहीं उसे घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।