Singapore Open: पहले दौर में उलटफेर का शिकार हुए सात्विक-चिराग, आकर्षी और प्रियांशु भी हारे

आकर्षी कश्यप और प्रियांशु राजावत भी अपने अपने वर्ग में पहले दौर की बाधा को पार करने में विफल रहे। आकर्षी को थाइलैंड की पोर्नपिचा चोइकेवोंग से 7-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि राजावत ने हांगकांग के ली चेउक यियू ने करीबी मुकाबले में 21-23 19-21 से हराया। महिला डबल्स में रुतुपर्णा पांडा और स्वेतापर्णा पांडा की जोड़ी भी चीनी ताइपे से हार गई।