हरियाणा के नूंह में श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग, 9 लोग जिंदा जले

कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे पर नूंह जिले में स्थित गांव धुलावट के पास चलती बस में आग लगने से 9 लोग जिंदा जल गए। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बस में सवार करीब साठ लोगों में बीस से अधिक लोग बुरी तरह से झुलसे हैं। जिसमें कई बच्चे और महिलाएं भी हैं। हादसा रात करीब पौने दो बजे हुआ। बस में पंजाब के होशियारपुर तथा चंडीगढ़ में रहने वाले लोग सवार थे।