पंजाब में लोकसभा चुनाव से पहले ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई। इस घटना में पांच लोग घायल हुए। वहीं पांच में से एक घायल व्यक्ति की पहचान आप नेता के तौर पर हुई। अस्पताल में इलाज के दौरान आप नेता दीप इंदर सिंह की मौत हो गई। घटना के बारे में पता चलते ही अजनाला के डीएसपी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।