सामंथा रुथ प्रभु ने बीते गुरुवार को करीब दोपहर में ट्विटर पर एक पोस्ट के माध्यम से बताया कि उन्हें बुखार होने के साथ-साथ उनकी आवाज भी चली गई है। सोशल मीडिया पर उनका पोस्ट कुछ यूं था, ‘मैं इस हफ्ते अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन और आपके प्यार के लिए काफी उत्साहित हूं। इसी के साथ समांथा ने लिखा बदकिस्मती से हैक्टिक शेड्यूल और फिल्म प्रमोशन जो कि आखरी चरण पर पहुंच चुका है। इसी दौरान मुझे बुखार हो गया और इसी के चलते मेरी आवाज चली गई।
एक्ट्रेस के ठीक होने ही दुआएं मांग रहे फैंस
साउथ की अभिनेत्री सामंथा रुथ की हेल्थ अपडेट मिलने के बाद करोड़ों फैंस को अभिनेत्री की चिंता सताने लगी है। फैंस एक्ट्रेस को अपने पर समय देने और जल्द ठीक होने की दुआ मांगने लगे। इसी दौरान एक यूजर्स ने सामंथा के हेल्थ को लेकर पोस्ट पर लिखा- आपकी सेहत से अधिक और कुछ नहीं है। एक तरफ आपने शूटिंग में मेहनत की। वहीं दूसरी ओर पूरी मेहनत से अपकमिंग फिल्म शकुंतलम को प्रमोट किया। आप अपनी फिटनेस का भी ध्यान रखें। दूसरे यूजर का लिखना था, ‘बस जल्दी ठीक हो जाओ मैम, हमारा प्यार और दुआएं आपके साथ हमेशा रहेगी।