स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट की घटना की AAP ने की पुष्टि, विभव कुमार पर होगी सख्त कार्रवाई

आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सोमवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक ने दुर्व्यवहार किया। इस पर संजय सिंह बुधवार को अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने स्वाति के साथ मारपीट की। इस घटना पर विभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।