आप नेता संजय सिंह आज शपथ नहीं लेंगे। दरअसल राज्यसभा सभापति ने संजय सिंह को सांसद के तौर पर शपथ लेने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। सभापति ने कहा कि मामला फिलहाल विशेषाधिकार समिति के पास है। ऐसे में वह शपथ नहीं ले सकते हैं। बता दें, इससे पहले कोर्ट ने उन्हें 5 फरवरी को शपथ लेने की अनुमति दी थी। वह हाल ही में अपना पहला कार्यकाल खत्म किया था और फिर से आप की तरफ से राज्यसभा सांसद नियुक्त हुए थे।