दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने हिरासत में संजय सिंह को 5 फरवरी को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेने की इजाजत दी है। जेल अधिकारियों को सुबह 10 बजे तक उन्हें संसद ले जाने का निर्देश दिया गया है। बता दें, हाल ही में आम आदमी पार्टी ने उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया था। इससे पहले उन्होंने नामांकन करने और प्रमाण पत्र हासिल करने के लिए भी जेल से बाहर आए थे। दिल्ली शराब घोटाला मामले में कथित संलिप्तता को लेकर वह इन दिनों न्यायिक हिरासत में हैं।