दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने हालिया राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “बिहार में जिस तरह से दबाव डालकर सत्ता पलट किया गया। झारखंड में जिस तरह गिरफ्तारी के बाद, बहुमत का पत्र राज्यपाल को सौंपने के बाद भी शपथ नहीं दिलवाई जा रही। पूरे देश में भाजपा विपक्ष की चुनी हुई सरकारों को खत्म करने की कोशिश कर रही है और विपक्ष के नेताओं को खत्म करने की कोशिश कर रही है।” बता दें आप ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव के दौरान हुई धांधली को लेकर आज प्रदर्शन का ऐलान किया है।