दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचे अभिनेता जैकी श्रॉफ, ‘भिडू’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर की ये मांग

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा के लिए मंगलावार (14 मई) को दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया है। उन्होंने सहमति के बिना उनके नाम फोटो आवाज और शब्द भिडू का उपयोग करने वाली विभिन्न संस्थाओं के खिलाफ मुकदमा दायर कराया है। अदालत बुधवार को मामले में अंतरिम आदेश पारित करने पर विचार करेगी।