राजकोट के हीरासर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल पर मानसून की भारी बारिश से बड़ा हादसा हो गया। टर्मिनल के बाहर यात्री पिकअप ड्रॉप क्षेत्र में छत का हिस्सा गिर गया। तेज हवाओं के कारण शेड एकदम से ढह गया। इसका 2023 में ही लोकार्पण हुआ था। बता दें, दिल्ली में भी शुक्रवार को बारिश की वजह आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल एक का शेड गिर गया था।