महिलाओं का अभिवादन किया
वीडियो में सामने आई जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी शहर के कनिंघम रोड स्थित एक कैफे कॉफी डे आउटलेट पर रुके थे। बाद में, राहुल गांधी को बैंगलोर मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन बीएमटीसी बस स्टॉप पर कॉलेज की कुछ छात्राओं और कामकाजी महिलाओं के साथ बातचीत करते देखा गया। राहुल गांधी ने बीएमटीसी बस में यात्रा की और महिला यात्रियों के साथ चर्चा में शामिल हुए। राहुल ने ‘नमस्ते’ कहकर महिलाओं का अभिवादन करने के बाद पूछा कि तुम सब कहां जा रही हो।
लिंगराजपुरम स्टॉप पर बस से उतरे
सफर के दौरान राहुल गांधी ने महिलाओं से पूछा कि रोजाना सफर के दौरान किस तरह की दिक्कतें आती हैं? इस मौके पर महिलाओं ने राहुल गांधी को रोजाना आने-जाने में महिलाओं को होने वाली दिक्कतों से भी अवगत कराया। बढ़ती महंगाई को लेकर भी सवाल उठे। बाद में महिलाओं से कहा कि कांग्रेस पूरे कर्नाटक में महिलाओं के लिए मुफ्त बस सुविधा का वादा कर रही है, क्या आपको लगता है कि यह एक अच्छा विचार है? और अंत में चर्चा के बाद राहुल गांधी लिंगराजपुरम स्टॉप पर बस से उतर गए।