ट्रम्प पर गोली चलाने के बाद हमलावर भी ढेर, सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स का निशाना बनाने का वीडियो आया सामने

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर चुनावी रैली के दौरान गोली चलाई गई। हालांकि इस गोलीबारी में वह बाल-बाल बच गए। गोली उनके कार को छूते हुए निकल गई। वहीं इस घटना के बाद सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर्स ने तुरंत प्रतिक्रिया दिखाते हुए डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या का प्रयास करने वाले बंदूकधारी को गोली मार दी।