वहीं इस इवेंट में सुहाना की स्माइल ही नही, लुक ने भी लोगों के ऊपर जादू चला दिया है। यही नहीं, फैंस उनके दूसरे दीपिका पादुकोण बनने की बात कहते नजर आ रहे हैं। वहीं कैमरापर्सन के जरिए शेयर की गई वीडियो में इवेंट के लिए किंग खान की बेटी सुहाना खान एंट्री करती नजर आ रही हैं। इस दौरान ये काफी खूबसूरत दिख रहीं हैं। शाहरुख खान अपनी लाडली का वीडियो देख फैंस फूले नहीं समा रहे।
सुहाना खान सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं। किंग खान की तरह सुहाना खान के भी बड़े तादात में फैंस हैं। सुहाना की उपलब्धियों को देख कर यही लगता है कि इनका फिल्मी करियर पिता के जैसे गुलजार हो सकता है। इंटरनेट पर सुहाना के वीडियो और फोटो अक्सर वायरल होते रहते हैं।
सुहाना खान के फिल्मी प्रोजेक्ट
सुहाना खान अपने फिल्मी डेब्यू को लेकर काफी सुर्खियों में है। ये जल्द ही जोया अख्तर की अगली फिल्म ‘द आर्चीज’ के साथ हिंदी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। सुहाना खान के अलावा फिल्म में खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा कपूर और वेदांग रैना भी नजर आएंगे। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को दर्शकों को किस कदर पसंद आती है। ये आने वाले समय में ही पता लगेगा।