केंद्र सरकार द्वारा कई विभूतियों को भारत रत्न देने की घोषणा पर बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद वी पी सिंह जी की सरकार द्वारा भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित और उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर श्री कांशीराम जी को भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए। वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा जिन भी हस्तियों को भारतरत्न से सम्मानित किया गया है उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं।