वीर दास
वीर दास ने अपने एक ट्वीट में लिखा कि, ‘मुझे ये दुनिया काफी पसंद है। एक आर्टिस्ट को वेरीफाई करने के लिए टिकट्स खरीदना चाहिए ना कि ब्लू टिक। अलविदा ब्लू टिक। वीर दास का आगे कहना था कि अगर कोई शख्स ट्वीट करते हैं तो वो पसंद आया तो ठीक और अगर पसंद न आया तो ये समझ सकते हैं कि ये मेरा वेरीफाई अकाउंट ही नहीं है, वाकई मजेदार है।’
नरगिस फाखरी
बॉलीवुड की अदाकारा नरगिस फाखरी ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- मैं बेहद ज्यादा ट्विटर पर सक्रिय नहीं रहती, लेकिन अभी हाल में ही मैंने देखा है कि मेरे अकाउंट से ब्लू टिक गायब है। ओके तो अभी से ब्लू टिक के लिए आपको पर बकायदा पे करना होगा। लेकिन कोई इसे खरीद लेता है तो इससे क्या बेनिफिट होगा।
प्रकाश राज
वहीं जाने-माने एक्टर प्रकाश राज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दर्ज करते हुए ट्वीट लिखा, ‘अलविदा ब्लू टिक। आपके साथ रहना काफी अच्छा लगा। मेरा सफर, मेरी बातचीत और मेरी शेयरिंग मेरे लोगों के साथ आगे भी जारी रहेगी।
रवि किशन
भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रवि किशन ने अपने ब्लू टिक के जाने से कुछ चिंतित दिखे। रवि किशन ने ट्वीट करते हुए लिखा – ‘मिस्टर मस्क…आखिर मैं ही क्यों ? ब्लू टिक चला गया ना।’
रश्मि देसाई
छोटे पर्दे की लोकप्रिय अदाकारा रश्मि देसाई को ब्लू टिक के जाने से कोई बड़ा फर्क नहीं पड़ा है। इसका अंदाजा आप उनके लेटेस्ट ट्वीट से लगा सकते हैं। उन्होंने एलन मस्क आई लव यू तक ट्वीट में लिखा है।
आपको मालूम होगा कि बीते गुरुवार को ट्विटर ने सभी अकाउंट से ब्लू टिक को हटा लिया है। वहीं आगे से ब्लू टिक केवल उन्हीं लोगों को मिलेगा, जो इसके लिए बकायदा भुगतान करेंगे। इसके लिए अब लोगो को 650 से लेकर 750 तक की मंथली मेंबरशिप लेनी होगी। वहीं जिन लोगों ने इसके लिए पे कर दिया है। उनके अकाउंट में ब्लू टिक नजर आ रहा है।