एयर इंडिया के विमान को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तिरुवनंतपुरम हवाईअड्डे पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग

मुंबई से एयर इंडिया की उड़ान संख्या 657 में बम की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को केरल के तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। सुबह करीब 8 बजे लैंडिंग के बाद विमान को तुरंत आइसोलेशन बे में ले जाया गया और सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। मुंबई-तिरुवनंतपुरम एयर इंडिया की उड़ान में 135 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे।