- ख़बरें
- February 27, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ ने दूसरे दिन कमाए महज 6.35 करोड़ रुपए, जानें क्या कहते हैं फिल्म समीक्षक
अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ ने दूसरे दिन कमाए महज 6.35 करोड़ रुपए, जानें क्या कहते हैं फिल्म समीक्षक अक्षय कुमार…
अक्षय कुमार की ‘सेल्फी’ ने दूसरे दिन कमाए महज 6.35 करोड़ रुपए, जानें क्या कहते हैं फिल्म समीक्षक
अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘सेल्फी’ हाल ही में रिलीज हुई है, लेकिन इसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। हालांकि फिल्म ने दूसरे दिन अच्छा कलेक्शन किया है। पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने जहां 2.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन इसने करीब 3.80 करोड़ रुपये की कमाई की। अब तक फिल्म ने कुल 6.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। लेकिन जिस तरह बड़े स्टारकास्ट के साथ इसे रिलीज किया गया था, यह बढ़िया नहीं कहा जाएगा।
फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अक्षय के अलावा इमरान हाशमी और करण जौहर भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। कई विशेषज्ञों ने भविष्यवाणी की थी कि फिल्म बहुत पैसा कमाएगी, लेकिन यह अभी तक सबको निराश ही किया है। बता दें, फिल्म ‘सेल्फी’ मलयालम फिल्म ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ की रीमेक है। इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन और सूरज वेंजरमूडु ने दमदार अभिनय किया था और यह बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी।
पिछले हफ्ते कार्तिक आर्यन की शहजादा रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस को निराश किया था। फिल्म ने दर्शकों को भी काफी निराश किया था। देखा जाए तो शाहरुख खान की फिल्म पठान को छोड़कर कोई भी फिल्में अभी नहीं चल पा रही है। बता दें, फिल्म पठान ने दुनिया भर में एक बिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की है।
अक्षय की लगातार पांचवी फ्लॉप फिल्म
वही फिल्म को समीक्षकों की तरफ से बढ़िया रिस्पांस नहीं मिला था। द इंडियन एक्सप्रेस की शालिनी लैंगर ने फिल्म को लेकर कहना था कि फिल्म की पटकथा मजेदार है, लेकिन कभी-कभी बड़े-से-बड़े नायक भी उसके साथ न्याय नहीं कर पाते। राम सेतु के बाद अक्षय कुमार की यह लगातार पांचवीं फ्लॉप फिल्म है। पिछले साल बॉलीवुड को कई फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा था, लेकिन कुछ ही हिट भी रही थी। उनकी आखिरी हिट रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी थी, जिसमें कटरीना कैफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो में थे।