इस खास दिन पर रिलीज होगा ‘पुष्पा 2’ का टीजर
‘पुष्पा 2′ का ऑफिशियल टीजर हाल के दिनों में आंध्र प्रदेश में सूट हुआ है। वहीं अब इसे रिलीज करने की तारीख भी सामने आ गई है। लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक मोस्ट अवेटेड’ पुष्पा 2′ का टीजर 8 अप्रैल को अभिनेता अल्लू अर्जुन के जन्मदिन के खास मौके पर रिलीज होगा। वहीं मेकर्स ने हाल के दिनों में ही एक स्पेशल पोस्टर के साथ बेहद आकर्षक तरीके से कन्फर्मेशन भी शेयर की।
महज इतने मिनट का है टीजर
एक रिपोर्ट्स के अनुसार ‘पुष्पा 2’ के ऑफिशियल टीजर में सिर्फ 3 मिनट का एक कांसेप्ट वीडियो होगा, जिसमें काफी हाई वोल्टेज एक्शन सीक्वेंस होगा। इसमें लीडिंग मैन यानी कि अल्लू अर्जुन भी नजर आएंगे। हालांकि टीचर के बारे में कुछ खास खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म की पहली झलक वीडियो में अल्लू अर्जुन फैंस को बड़ा सरप्राइज मिलेगा।
‘पुष्पा 2’ की रिलीज को लेकर अपडेट
पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार ‘पुष्पा 2’ अब जनवरी 2024 में बड़े पर्दे पर रिलीज नहीं होगी। हालांकि पहले ऐसी उम्मीद की फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है। इस फिल्मी प्रोजेक्ट के नजदीकी सूत्रों के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, ‘सुकुमार परफेक्शन के चलते फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ा दिया है।’ असल में निर्देशक शूटिंग को पूरा करने में किसी भी प्रकार की जल्दी बाजी नहीं करना चाहते हैं। यही वजह है कि निर्माताओं ने ‘पुष्पा 2’ को मार्च-अप्रैल 2024 में रिलीज करने का डिसीजन लिया है।
‘पुष्पा 2’ में ये सितारे नजर आएंगे
अल्लू अर्जुन के अलावा फिल्म में जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आएंगी। ये दोबारा से श्रीवल्ली का किरदार निभाते हुए नजर आएगी। वहीं नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर फवाद फासिल भी फिल्म में खास भूमिका निभाते नजर आएंगे।