लोगों को जानने की जिज्ञासा हुई
बता दें कि इस अनोखे नजारे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आसमान में सूरज के चारों ओर एक इंद्रधनुषी गोला बना नजर आ रहा है। वहीं बारिश के मौसम के बगैर इस तरह का नजारा लोगों के मन में जिज्ञासा उत्पन्न कर रहा है। वहीं आसमान में दिखे इस अनोखे नजारे को लोग अपने कैमरे में कैद करने के लिए बेताब नजर आए। सोशल मीडिया पर इससे तमाम वीडियो देखे जा सकते हैं।
पहले भी देखा जा चुका है ऐसा नजारा
इस आकाशीय खगोलीय घटना को लेकर वैज्ञानिकों का कहना है कि इस कदर की घटनाएं प्रकीर्णन और परावर्तन के चलते होती है क्योंकि जब वायुमंडल में बर्फ पर सूर्य की किरणें पड़ती है तो ऐसा दृश्य दिखाई देता है। आमतौर पर इस तरह की आकृतियां बारिश के मौसम में नजर आती हैं, लेकिन इस मौसम में इसकी संभावना बेहद कम होती है। इस घटना को बहुत से लोग हेलो कह रहे हैं। लोगों का मानना है कि इससे पहले भी देश के तमाम हिस्सों में सूर्य के चारों ओर इस तरह की रिंग आकृति देखी जा चुकी है। इसलिए ये कोई खगोलीय घटना नहीं मानी जा सकती।