अमेरिकी महिला को बेटी की हत्या के आरोप में 9 साल की जेल, माउंटेन ड्यू पिलाने से हो गई थी मौत

अमेरिका में एक महिला को अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप में शुक्रवार को कम से कम नौ साल जेल की सजा सुनाई गई। दरअसल, उसने अपनी बेटी को माउंटेन ड्यू पिला दिया था। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, उनकी 4 वर्षीय बेटी कर्मिटी होएब की जनवरी 2022 में मधुमेह और गंभीर दंत क्षय से संबंधित जटिलताओं से मौत हो गई।