जया से शादी से पहले अमिताभ बच्चन ने रखी थी शर्त! क्यों अक्टूबर की जगह जून में ही हुई शादी

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने 3 जून 1973 को जया बच्चन से शादी की थी। लेकिन जया से शादी करने से पहले ‘शोले’ के एक्टर ने एक शर्त रख दी थी। दरअसल, अमिताभ बच्चन नहीं चाहते थे कि उसकी पत्नी शादी के बाद घंटों तक काम करे। इसके अलावा, अमिताभ और जया जून में नहीं बल्कि अक्टूबर 1973 में शादी करने वाले थे। आखिर ऐसा क्या हुआ कि इन्हें जून में ही शादी करनी पड़ी?