इस इनपुट को ध्यान में रखते हुए पंजाब पुलिस ने स्वर्ण मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है। पंजाब पुलिस के अलावा जांच एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर है। अमृतपाल की तलाश में कल रात से ही पंजाब के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन जारी है। अहम बात यह है कि एक खुफिया जानकारी मिली थी कि अमृतपाल अपने साथियों के साथ होशियारपुर के एक गांव में छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने इलाके में घर-घर जाकर तलाशी अभियान शुरू किया।
मारनिया गांव में अमृतपाल की खोज
सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार देर रात मरनिया गांव में अमृतपाल की तलाश शुरू की और उसकी काउंटर इंटेलिजेंस ब्रांच ने फगवाड़ा तक कार का पीछा किया लेकिन बाद में वह कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने उस पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी, जहां से अमृतपाल कार लेकर भागा था और इलाके में घर-घर जाकर तलाशी अभियान चलाया। साथ ही आसपास के इलाकों की सभी एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।