श्री गुरु रामदास सराय के पास हुए इस धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग बाहर निकल आए। पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। जिसके बाद फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। हालांकि, यह ब्लास्ट साइट पिछले ब्लास्ट साइट से बिल्कुल अलग थी। ताजा विस्फोट पहली घटना स्थल से करीब दो किलोमीटर दूर हुआ। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने अमृतसर से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है।
धमाका शनिवार शाम को भी हुआ था
बीते शनिवार को भी सुवर्णा मंदिर की पार्किंग में बने एक रेस्टोरेंट में धमाका हुआ था। तब पुलिस ने कहा कि यह एक चिमनी विस्फोट था। शनिवार को हुए धमाके के मामले में पंजाब पुलिस की लापरवाही सामने आई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत बताया कि धमाका रेस्टोरेंट की चिमनी में विस्फोट के कारण हुआ है। इसके बाद न तो पूरे इलाके को सील किया गया और न ही क्षेत्र को कवर कर चिन्हित किया गया। इतना ही नहीं फॉरेंसिक जांच के लिए इलाके को तत्काल सील नहीं किया गया।