इससे पहले मादा चीता दक्ष की हुई थी मौत
गौरतलब है कि पिछले माह मादा चीता ज्वाला ने 4 शावकों को जन्म दिया था। जिनकी सुरक्षा के साथ उनके स्वास्थ्य की जांच की जा रही थी। हालांकि, सुबह एक शावक की अचानक मौत ने कूनो पार्क प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इस मौत से कूनो में रहने वाले चीतों के निवास स्थान को लेकर कई तरह के सवाल उठे हैं। चीतों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की चर्चाओं के बीच अब तक 4 चीतों की मौत पर सवाल उठ चुके हैं। तभी मादा चीता दक्ष की मौत हो गई।
17 नर, मादा और 3 शावक
हाल ही में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से 20 चीते भारत लाए गए थे। इससे पहले 23 अप्रैल को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका से आए उदय नाम के चीते की मौत हो गई थी। 3 चीतों और एक शावक की मौत के बाद कूनो में अब 24 में से 20 चीते बचे हैं। जिनमें से 17 नर, मादा और 3 शावक हैं।