‘कुछ भी हो जाएगा, लेकिन मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा’, केजरीवाल ने दिया दो टूक जवाब

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा- अगर हमने कुछ गलत किया होता तो बीजेपी में जाते, जैसे दूसरे लोग गये और उन्होंने अपने केस बंद करवा लिए। जब हमने कुछ गलत किया ही नहीं तो फिर क्यों बीजेपी में जाएं? हमारे ऊपर लगाए गए सारे केस झूठे हैं। आज नहीं तो कल, सभी केस खत्म हो ही जायेंगे। बाकी दिल्लीवालों का कोई काम नहीं रुकने देंगे। जब तक सांस है, देश की और समाज की सेवा करते रहेंगे।