सेना के काफिले का वीडियो पोस्ट
विदित शर्मा नाम के यूजर ने सेना के काफिले का वीडियो पोस्ट किया जिसमें सेना के ट्रक में आग लग गई। वीडियो में कई वाहन सड़क पर चलते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में यूजर ने पूछा- कोई मदद क्यों नहीं कर रहा? हमारे सैनिक हमारे देश और इसके लोगों की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं, लेकिन जरूरत पड़ने पर उनकी रक्षा कौन करता है? हमारे सेना के जवानों को अपने वाहन में लगी आग पर काबू पाने के लिए संघर्ष करते देखना निराशाजनक है। एक भी व्यक्ति नहीं रुका।
पूर्व आर्मी ऑफिसर का जवाब दिल जीत लेगा
पूर्व सैन्य अधिकारी और चिनार कॉर्प्स कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त) ने इस पर जो लिखा है वह आपका दिल जीत लेगा। वीडियो को रीट्वीट करते हुए जनरल ढिल्लों ने कहा- धन्यवाद प्यारे देशवासियो। लेकिन चिंता न करें, भारतीय सेना फिर भी हमेशा, हर जगह, हर समय आपकी रक्षा करेगी। जय हिन्द। जनरल केजेएस ढिल्लों एक सेवानिवृत्त सेना अधिकारी हैं। वह चिनार कॉर्प्स के कमांडर रह चुके हैं। जनरल ढिल्लों को ऑपरेशन मा इन द वैली के लिए सबसे ज्यादा याद किया जाता है। जनरल ढिल्लों हाल ही में अपनी किताब ‘कितने गाजी आए कितने गए’ को लेकर चर्चा में आए। उन्होंने घाटी में कई महत्वपूर्ण सैन्य अभियानों का सफलतापूर्वक नेतृत्व किया है।
वीडियो पंजाब का हलवाला बताया जा रहा
दरअसल, ये वीडियो पंजाब के हलवाले का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सेना के अभ्यास काफिले में शामिल एक ट्रक में आग लग गई। हादसा लुधियाना-फिरोजपुर नेशनल हाईवे पर हुआ। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि तेज हवा के कारण ट्रक में रखा सामान जल गया। जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक सेना के जवानों ने आग पर काबू पा लिया था।