चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के आइडियाज शेयर करने में सक्षम
वही ऑडिटरी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक हाल में चीन के स्टेट अकाउंट आउटलेट पीपल्स डेली ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से संचालित होने वाले एक न्यूज एंकर रेन जियाओरॉन्ग को लॉन्च करने में सफलता पाई है। बीते रविवार को जारी किए गए एक खास वीडियो में रेन न केवल खुद का परिचय दिया बल्कि ये भी बताया कि उसने तकरीबन हजारों न्यूज एंकर से ये स्किल सीखी है। अब लोग महज एक एप्लीकेशन के माध्यम से न्यूज एंकर से किसी भी मुद्दे पर बात कर सकते हैं। जिनमें शिक्षा, हाउसिंग, नौकरी, पर्यावरण संरक्षण जैसे तमाम सवाल कर सकते हैं। लेकिन वो अभी पूरी तरह से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के आइडियाज के मुताबिक ही लोगों के सवालों का जवाब देने में योग्य है।
365 दिन 24 घंटे खबरें बिना रेस्ट पढ़ती है न्यूज एंकर
रेन अपने पहले पब्लिक अपीयरेंस में बताया कि वो वर्तमान में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिजिटल न्यूज एंकर है। वो हाल में ही पीपल्स डेली को ज्वाइन की है। हालांकि उसने ये भी बताया कि एंकर बनने के लिए उन्होंने हजारों न्यूज एंकर से स्किल सीखी है और वो 365 दिन 24 घंटे खबरें बताने की महारत रखती है। वो बिना रेस्ट किए खबरे पढ़ने में माहिर है। इसमें दिलचस्प यह है कि वो देखने में बिल्कुल इंसान के जैसे लगती है। इसे देखने के बाद किसी को भी ऐसा नही लग रहा कि ये इंसान नही बल्कि कंप्यूटर है